अर्थशास्त्र

मांग की आय लोच | आय प्रभाव ऋणात्मक भी हो सकता है

मांग की आय लोच | आय प्रभाव ऋणात्मक भी हो सकता है | income elasticity of demand in Hindi | The income effect can also be negative in Hindi

मांग की आय लोच

उपभोक्ता की मांग उनकी आय का भी फलन है उसकी मांग उसकी आय से निर्धारित या प्रभावित होती है (यदि अन्य बातें समान रहे)। यदि उपभोक्ता की आय बढ़ती है तो उसकी मांग की वस्तुओं के लिए बढ़ती है और यदि आय घटती है तो उपभोक्ता की वस्तुओं के लिए मांग भी घटती है। उपभोक्ता की आय बढ़ने से उसकी मांग में किस अनुपात में परिवर्तन होता है, इसी मांग की आय लोच द्वारा ज्ञात किया जा सकता है।

वाटसन के अनुसार, “मांग की आय लोच से अभिप्राय आय में होने वाले प्रतिशत परिवर्तन के परिणाम स्वरूप मांगी गई मात्रा में होने वाले प्रतिशत परिवर्तन के अनुपात से है।”

मांग की आय लोच को निम्न सूत्र से मापा जा सकता है- )

(ey)  = मांग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन/आय मैं अनुपातिक परिवर्तन

गणितीय रूप में,

ey = (∆x/x) / (∆y/y) = (∆x) / (∆y) y/x

जहां-

ey =मांग की आय लोच

∆x = मांग में परिवर्तन (आय परिवर्तन के बाद)

x = प्रारंभिक मांग,

∆y = आय में परिवर्तन,

Y = प्रारंभिक आय।

मांग की आय लोच की श्रेणियां

मांग की कीमत लोच की तरह मांग की आय लोच की भी पांच श्रेणियां हैं, जिनकी व्याख्या निम्नलिखित है-

  • इकाई से अधिक (ey > 1) उपभोक्ता की आय में जिस अनुपात में वृद्धि होती है उस अनुपात में से अधिक अनुपात में उपभोक्ता की मांग में वृद्धि हो तो इसे ईकाई से अधिक मांग की आय लोच (ey > 1) कहते हैं। अर्थात,

∆y/y < ∆x/x

इस प्रकार की आय लोच विलासिता की वस्तुओं में पाई जाती है।

  • इकाई से कम (ey < 1) उपभोक्ता की आय में वृद्धि जिस अनुपात में होती है, उस अनुपात से कम अनुपात में उपभोक्ता की मांग में वृद्धि होती है तो ऐसी वस्तुओं की मांग की आय लोच इकाई से कम (ey < 1) होती है क्योंकि आय की वृद्धि से कम अनुपात में उपभोक्ता इन वस्तुओं की मांग में वृद्धि करता है। अर्थात,

∆y/y < ∆x/x

आवश्यक वस्तुओं के संबंध में मांग की आय लोच इकाई से कम होती है।

  • इकाई के बराबर (ey = 1) – इस दशा में उपभोक्ता आय में वृद्धि अथवा कमी के अनुपात में ही वस्तु की मांग में वृद्धि अथवा कमी करता है अर्थात जितना परिवर्तन आय में होता है उतना ही मांग में होता है। अर्थात-

∆y /y < ∆x/x

  • ऋणात्मक आय लोच (ey < 0) – जिन वस्तुओं के उपभोग की मात्रा उपभोक्ता की आय में वृद्धि के साथ घटती है ऐसी वस्तुओं के संबंध में आय लोच ऋणात्मक होती है। इन वस्तुओं में निम्न कोर्ट की वस्तुओं के संबंध में आय लोच शून्य से कम होती है। अर्थात –

सूत्र रूप मेंey < 0

∆x /x < ∆y/y

  • शून्यात्मक आय लोच (ey = 0) – जब उपभोक्ता की आय बढ़ने या घटने पर वस्तु की मांग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता मांग स्थिर है तब मांग की लोच शून्य होती है।

अर्थात ∆x / x < 0

अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- vigyanegyan@gmail.com

About the author

Pankaja Singh

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!