वित्तीय सूचना प्रणाली से आशय | वित्तीय सूचना प्रणाली के प्रकार | वित्तीय सूचना प्रणाली के मॉडल | Meaning of Financial Information System in Hindi | Types of Financial Information Systems in Hindi | Models of Financial Information Systems in Hindi
वित्तीय सूचना प्रणाली से आशय
वित्तीय सूचना प्रणाली से आशय ऐसी प्रणाली से है जिसके अन्तर्गत वित्तीय सूचनाओं को संचित किया जाता है तथा वित्तीय डाटा का विश्लेषण किया जाता है जिसके द्वारा अच्छे वित्तीय प्रबंधकीय निर्णय व्यवसाय के संचालन हेतु लिये जाते हैं। वित्तीय सूचना प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य फर्म के वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करना होता है। इस उद्देश्य की पूर्ति वित्तीय संसाधनों द्वारा फर्म की सीमा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है। वित्तीय सूचना प्रणाली के अन्तर्गत लेखांकन रिपोर्ट, संचालन एवं पूंजी बजट, कार्यशील पूंजी रिपोर्ट, नकद प्रवाह पूर्वानुमान तथा अन्य विश्लेषणात्मक रिपोर्ट को शामिल किया जाता है। वित्तीय डाटा का मूल्यांकन अनुपात विश्लेषण प्रवृत्ति विश्लेषण तथा वित्तीय योजना मॉडलिंग के द्वारा की जाती है वित्तीय योजना एवं पूर्वानुमान पद्धति, निर्णयन समर्थन प्रणाली (Decision Support System) के साथ प्रयुक्त की जाती है।
वित्तीय सूचना प्रणाली के प्रकार/मॉडल
वित्तीय सूचना प्रणाली के प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं-
(I) एडवान्स्ड एक्सेल वित्तीय मॉडल (Advanced Excel for financial Modelling) – इसके अन्तर्गत वित्तीय विवरणों के विश्लेषण हेतु निम्नलिखित पद्धति अपनायी जाती है।
(1) स्प्रेड शीट (Spread Sheet) को गति प्रदान करने की टिप्स एवं ट्रिक्स (Tips & Tricks),
(2) मल्टिपल शीट मॉडेल्स (Multiple Sheet Models),
(3) मल्टिपल फाइल मॉडेल्स (Multiple File Models),
(4) लाजिकल टेस्ट (Logical Test),
(5) डाटाबेस एक्टिविटी (Databases Activities),
(6) स्ट्रिंग फंक्शन्स (String Function),
(7) आफ्ट (Graphs)।
(II) वित्तीय मॉडेलिंग (Financial Modelling)- इस विश्लेषण पद्धति के निम्नलिखित अंग हैं-
(1) प्रोफार्मा मॉडेलिंग (Pro-forma Modelling)
(2) एक्सरसाइज (Exercises),
(3) सम्मिश्रण एवं संविलायन (Merger & Acquisition)
(4) पूंजी की लागत एवं सीएपीएम (Cost of Capital and APM)
(5) समता पर वापसी (Return on Equity) ।
(III) मूल्यांकन (Valuation)– इस पद्धति में निम्नलिखित विधियाँ प्रयोग की जाती हैं –
(i) पूंजी की लागत निर्धारण का गोर्डन मॉडल (Gordon Model of determine the Cost of Capital),
(ii) पूंजी की लागत निर्धारण का P/E मल्टिपल मॉडल (P/E Multiple to determine the Cost of Capital),
(iii) अर्जित लेखांकन समीकरण (Accrual Accounting Education),
(iv) मल्टिपल के प्रयोग द्वारा मूल्यांकन (Valuation Using multiple),
(v) सौदों के लेन-देन का मूल्यांकन (Transaction multiples) ।
(IV) विशिष्ट मूल्यांकन ईश्यू (Special Valuation Issues)—इसके अन्तर्गत वित्तीय विश्लेषण की सूचना पद्धति के अन्तर्गत निम्नलिखित विधियां प्रयुक्त की गयी है-
(i) गर्मित लाभ मार्जिन (Implies Profit Margin),
(ii) त्रिस्तरीय मूल्यांकन मॉडल (Three State Valuation),
(iii) वारन्ट मूल्यांकन (Warrant Method Valuation),
(iv) मूल्य अदनत्त वारंट (Value Outstanding Warrants),
(v) मूल्यांकन का प्रस्तुतीकरण एवं निष्कर्ष (Presentation of Volution of Conclusion) ।
प्रबंधन सूचना प्रणाली – महत्वपूर्ण लिंक
- आउटपुट डिजाइन में महत्वपूर्ण कारक | सूचना प्रस्तुत करने के प्रकार
- कम्प्यूटर | संगणक | कम्प्यूटर सिस्टम की कार्य प्रणाली | कम्प्यूटर सिस्टम की मूल क्रियाएँ | कम्प्यूटर की कार्य इकाइयाँ
- हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर | हार्डवेयर | सॉफ्टवेयर | हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर से आप क्या समझते हैं?
- निर्णयन हेतु सूचना प्रणाली से आशय | निर्णयन सूचना के प्रकार | निर्णयन के प्रकार | निर्णयन प्रक्रिया
- निर्णय समर्थन प्रणाली से आशय | निर्णय समर्थन प्रणाली के उद्देश्य, प्रयोग एवं विशेषताएँ | निर्णय समर्थन प्रणाली के घटक | निर्णयन समर्थन प्रणाली के उपकरण
- कार्यकारी सूचना प्रणाली से आशय| सूचना प्रणाली में अधिकारी की भूमिका
- एक्जिक्यूटिव सूचना की विशेषताएँ | EIS के उद्देश्य | Characteristics of Executive Information in Hindi | Aims of Executive Information System in Hindi
Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- [email protected]