पाठ योजना

ग्राम पंचायत पाठ योजना | ग्राम पंचायत लेसन प्लान | Gram Panchayat Lesson Plan in Hindi

ग्राम पंचायत पाठ योजना | ग्राम पंचायत लेसन प्लान | Gram Panchayat Lesson Plan in Hindi

ग्राम पंचायत पाठ योजना

विद्यालय का नाम अ – ब – स विद्यालय

दिनांक 00/00/0000

कक्षा 6

विषय नागरिक शास्त्र

प्रकरण ग्राम पंचायत

अवधि 30 मिनट 

सामान्य उद्देश्य

  • छात्रों में नागरिक शास्त्र के प्रति रुचि उत्पन्न करना।
  • नागरिक शास्त्र के माध्यम से छात्रों की मानसिक शक्ति का विकास करना।
  • छात्रों में नागरिकता के गुणों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना।
  • छात्रों में देश प्रेम तथा विश्व बंधुत्व की भावना का विकास करना ।
  • छात्रों के वर्तमान राजनीतिक मानोवृत्त तथा सामाजिक मनोवृत्ति का विकास करना।
  • छात्रों मेरा सामाजिक तथा राष्ट्रीय समस्या का ज्ञान करना।

विशिष्ट उद्देश्य

  1. छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत को प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
  2. छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत के कार्यों का प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगे।
  3. छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत की आमदनी के स्रोतों की व्याख्या कर सकेंगे।
  4. छात्र-छात्राएं पंचायत के विभिन्न समितियों का विश्लेषण कर सकेंगे।
  5. छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में अंतर कर सकेंगे।

शिक्षण सामग्री

चार्ट, चाक, डस्टर, संकेतांक एवं अन्य कक्षा उपयोगी सामग्री।

पूर्व ज्ञान

विद्यार्थी ग्राम पंचायत के विषय में सामान्य जानकारी रखते होंगे।

प्रस्तावना के प्रश्न

छात्र अध्यापिका क्रिया

विद्यार्थी अनुक्रिया

भारत में मुख्य रूप से खेती कहां की जाती है?

गांव में

गांव की प्रमुख समस्याएं क्या-क्या होती है?

शिक्षा, कृषि, नलकूप, स्वास्थ्य

इन सभी ग्रामीण समस्याओं का समाधान कहां होता है?

ग्राम पंचायत में

उद्देश्य कथन

आज हम लोग ग्राम पंचायत के विषय में अध्ययन करेंगे।

प्रस्तुतीकरण (शिक्षण बिंदु, छात्र अध्यापिका क्रिया, विद्यार्थी अनुक्रिया)

ग्राम पंचायत

ग्राम पंचायत ग्राम सभा से ऊपर होती है। ग्राम पंचायत के नियमित रुप से बैठक होती है। उसका मुख्य काम को उसके क्षेत्र में आने वाले गांव में विकास कार्यक्रम लागू करवाना है। ग्रामसभा ही पंचायत के काम को स्वीकृति देती है तभी पंचायत अपना काम कर पाती है। ग्राम पंचायत के काम- कृषि संबंधी कार्य, ग्राम विकास कार्य, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक व अनौपचारिक शिक्षा के कार्य, युवा कल्याण संबंधी कार्य, नलकूपों की मरम्मत व रखरखाव, चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी कार्य, महिला एवं बाल विकास कार्य, पशु विकास कार्य, सरकारी योजनाएं लागू कराना आदि।

ग्राम पंचायत की आमदनी के स्त्रोत-

  • घर में हम बाजारों पर लगाए जाने वाले कर से मिलने वाली राशि।
  • विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं की राशि जो जनपद एवं जिला पंचायत द्वारा आती है।
  • समुदाय के काम के लिए मिलने वाले दान इत्यादि।

ग्राम पंचायत की समितियां

ग्राम पंचायत कार्यों की समितियों का निर्माण करती है जैसे-

  1. नियोजन एवं विकास समिति-ग्राम पंचायत की योजना का निर्माण करना, कृषि, पशु पालन और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को करना।
  2. निर्माण कार्य समिति-समस्त निर्माण कार्य करना तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करना।
  3. शिक्षा- समिति-प्राथमिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक शिक्षा,अनौपचारिक शिक्षा तथा साक्षरता यादी संबंधित कार्यों को देखना।
  4. प्रशासनिक समिति-यह समिति सभी प्रकार के कार्यों की कमियों तथा खामियों को देखती है।
  5. स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति-चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण संबंधी कार्य और समाज कल्याण पर योजनाओं का संचालन, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के उन्नति एवं संरक्षण।
  6. जल प्रबंधन समिति-प्रत्येक राजकीय नलकूपों का रखरखाव तथा जल संबंधी कार्य।

श्यामपट्ट सारांश

  • ग्राम पंचायत, ग्रामसभा सुपर होती है।
  • सड़कों, नालियों, स्कूल, भवनों, पानी के स्त्रोतों और अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवनों का निर्माण और रख- रखाव इत्यादि ग्राम पंचायत के कार्य है।
  • ग्राम पंचायत से ऊपर ग्राम समिति कार्य करती है।
  • ग्राम पंचायत कार्य करने हेतु समितियों को बनाती है।

निरीक्षण कार्य

छात्र अध्यापक छात्रों से श्यामपट्ट पर लिखी सामग्री को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखने का निर्देश देगी और निरीक्षण करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

मूल्यांकन की प्रश्न

  1. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
  2. ग्राम पंचायत के कोई दो कार्य बताएं?
  3. ग्राम पंचायत के ऊपर कौन सी संस्था कार्य करती है?
  4. ग्राम पंचायत की आमदनी का कोई स्त्रोत बताएं?
  5. ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायत में क्या अंतर है?

गृह कार्य

ग्राम पंचायत की समितियों में से दो समितियों के कार्य बताएं?

पाठ योजनामहत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- vigyanegyan@gmail.com

About the author

Pankaja Singh

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!