वित्तीय विवरण विधि | औसत प्रत्याय विधि | औसत प्रत्याय विधि के गुण | औसत प्रत्याय विधि के दोष या सीमाएँ | Financial Statement Method in Hindi | Average Return Method in Hindi | Properties of Average Return Method in Hindi | Demerits or Limitations of Average Return Method in Hindi
वित्तीय विवरण विधि या औसत प्रत्याय विधि
(Financial Statement Method or Average Rate of Return Method)
इस विधि के अनेक नाम हैं। इसे लेखांकन विधि (Accounting Method) या विनियोग पर प्रत्याय (Return on Investment) या औसत प्रत्याय दर (Unadjusted Rate of Return) भी कहते हैं। इस विधि के अनुसार किसी परियोजना में किये गये विनियोग की प्रत्याय दर ज्ञात की जाती है। इस विधि में समय का समायोजन नहीं किया जाता है इसलिये इसे समायोजित प्रत्याय दर विधि भी कहते हैं। इस विधि के अनुसार विभिन्न परियोजनाओं में से उस परियोजना को श्रेष्ठ विकल्प में चुना है। जिसकी प्रत्याय दर सबसे अधिक हो। किन्तु जब एक ही परियोजना को स्वीकार या अस्वीकार करना हो तब परियोजना की प्रत्याय दर प्रबन्ध द्वारा स्वीकार्य न्यूनतम दर के बराबर अथवा उससे अधिक होनी चाहिये। इस विधि के अनुसार दीर्घकालीन परियोजनाओं का मूल्यांकन किया जाता है।
इस विधि के अनुसार प्रत्याय दर दो प्रकार से ज्ञात की जा सकती है-
(i) प्रारम्भिक विनियोग पर प्रत्याय दर (Accounting Rate of Return on Initial Investment) – प्रारम्भिक विनियोग पर प्रत्याय की दर विनियोग एवं विनियोग पर अनुमानित औसत शुद्ध आय का अनुपात होती है। सूत्र के रूप में –
Accounting Rate of Return on Initial Investment = (Estimated Net Annual Income after Depreciation and Tax/ Initial investment) x100
(ii) औसत विनियोग पर प्रत्याय दर (Accounting Rate of Return on Average Investment)- इस विधि के अन्तर्गत शुद्ध आय का अनुपात प्रारम्भिक विनियोग से न निकालकर औसत विनियोग से निकाला जाता है। प्रारम्भिक विनियोग में निरस्तरण मूल्य (Scrap Value) को जोड़कर उसमें दो का भाग देकर औसत विनियोग ज्ञात किया जाता है।
सूत्र रूप में –
Accounting Rate of Return (A.R.R.). on Average Investment –
Or A.R.R. = (Average Annual Income-Average Annual Depreciation/ Average Investment) ×100
A.R.R. = (Estimated Average Net Income After Tax and Depreciation /Average Investment) × 100
Or A.R.R. = Average annual Income
{(Initial Investment-Scrap Value/ Life of the Project)/ 1/2(initial Investment + Scrap Value)} × 100
सामान्यता इस विधि का प्रयोग ही ठीक रहता है।
Where,
Average Depreciation = Initial Investment -Scrap Value/ Life of the Project
Average Investment = (Initial Investment + Scrap Value)/2
औसत प्रत्याय विधि के गुण
(1) यह अत्यधिक सरल विधि है।
(2) इस विधि में परियोजना के सम्पूर्ण जीवन पर विचार किया जाता है।
(3) इस विधि में लाभदायकता की जाँच के आधार पर परियोजना का चुनाव किया जाता है।
(4) इसमें ह्रास की राशि घटाकर शुद्ध आय की गणना की जाती है जो सैद्धान्तिक दृष्टि से उचित है।
(5) इस विधि को अपनाकर पूँजी का सर्वोत्तम प्रयोग किया जा सकता है।
औसत प्रत्याय विधि के दोष या सीमाएँ
(1) इस विधि में समय कारक पर विचार नहीं किया जाता है।
(2) इस विधि द्वारा व्यावसायिक लाभों पर पड़ने वाले सूक्ष्म प्रभावों की जाँच सम्भव नहीं है।
(3) इस विधि द्वारा विनियोग की उचित प्रत्याय दर का निर्धारण सम्भव नहीं है।
(4) इस विधि में प्रयुक्त आय एवं विनियोग की धारणा अस्पष्ट है।
वित्तीय प्रबंधन – महत्वपूर्ण लिंक
- अधिकतम सम्पत्ति अर्जन का उद्देश्य | शुद्ध वर्तमान मूल्य की गणना के लिए सूत्र का प्रयोग
- आधुनिक युग में वित्तीय प्रबन्धक के कार्य | Functions of Financial Manager in Hindi
- स्थायी सम्पत्तियों से आशय | स्थायी सम्पत्तियों में विनियोग के उद्देश्य | स्थायी सम्पत्तियों में विनियोग को प्रभावित करने वाले कारक
- विनियोग निर्णयन | विनियोग के लिये निर्णयन का महत्व
- पुनर्भुगतान अवधि विधि | पुनर्भुगतान विधि के लाभ | पुनर्भुगतान विधि की लोकप्रियता | पुनर्भुगतान अवधि विधि की सीमायें | पुनर्भुगतान अवधि विधि की कमियाँ
- आन्तरिक प्रत्याय दर | अपलिखित रोकड़ प्रवाह दर विधि | आन्तरिक प्रत्याय दर की गणना | अपलिखित रोकड़ प्रवाह विधि की उपयोगिता | अपलिखित रोकड़ प्रवाह विधि के गुण | अपलिखित रोकड़ प्रवाह पद्धति की सीमायें | शुद्ध वर्तमान मूल्य एवं आन्तरिक प्रत्याय दर की तुलना
Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- [email protected]