उद्यमिता और लघु व्यवसाय

उद्यमिता विकास कार्यक्रम की परिभाषा | उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की विशेषतायें | उद्यमिता विकास कार्यक्रम की भूमिका

उद्यमिता विकास कार्यक्रम की परिभाषा | उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की विशेषतायें | उद्यमिता विकास कार्यक्रम की भूमिका | Definition of Entrepreneurship Development Program in Hindi | Features of Entrepreneurship Development Programs in Hindi | Role of Entrepreneurship Development Program in Hindi

उद्यमिता विकास कार्यक्रम की परिभाषा

(Definition of Entrepreneurial Development Programme)

डॉ० एम०एम०पी० आखौरी के शब्दों में, ‘ऐसे व्यक्तियों के लिये जिनमें कि सम्भावित उद्यमी के गुण छिपे रहते हैं, उनकी उद्यमी प्रवृत्तियों के विकास के कार्यक्रम को ही ई०डी०पी० कहते हैं।’ अतः हम कह सकते हैं कि “उद्यमिता विकास कार्यक्रम किसी व्यक्ति को उसके उद्यमीय लक्ष्य की पूर्ति करने एवं एक प्रभावशाली उद्यमीय भूमिका निभाने के लिये आवश्यक योग्यता, चातुर्य एवं कौशल प्राप्त करने में सहायता करता है।” दूसरे शब्दों में वह कार्यक्रम जो उद्यमी को अपने उद्यम लगाने के उद्देश्यों को पूरा करने में इस प्रकार सहायक हो कि उद्यमी अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा कर सके, उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) कहलाता है। उचित परिभाषाः- “उद्यमिता विकास कार्यक्रम औद्योगीकरण का एक अस्त्र है तथा उद्यमिता के विकास में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं का समाधान करता है।”

उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की विशेषतायें

(Characteristics of Entrepreneurial Development Programme)

उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं-

(1) उद्यमिता विकास कार्यक्रम मानव संसाधन विकास के महत्वपूर्ण उपकरण है।

(2) उद्यमिता विकास कार्यक्रम उद्यमी को उत्प्रेरित करते हैं तथा व्यक्ति के उद्यमिता व्यवहार को परिवर्तित करते हैं।

(3) उद्यमिता विकास कार्यक्रम लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करते हैं।

(4) लाभार्थियों की क्षमताओं का मूल्यांकन कर उन्हें परिमार्जित करते हैं।

(5) उद्यमिता विकास कार्यक्रम नवीन व्यवसाय के प्रवर्तन का पथ प्रशस्त करते हैं।

(6) उद्यमिता विकास कार्यक्रम व्यक्ति में उद्यमिता की इच्छा उत्पन्न करते हैं।

(7) उद्यमिता कार्यक्रम प्रथम पीढ़ी के उद्यमियों (व्यवसायकर्त्ता) का निर्माण करते हैं।

(8) उद्यमिता विकास कार्यक्रम व्यक्ति को उद्यमी में और नव उद्यमी को सफल उद्यमी में परिवर्तित करने का प्रयत्न है।

(9) रोजगार की तलाश कर रहे युवा वर्ग को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हैं।

(10) नये उद्यम की स्थापना के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का वर्णन कर उनसे उबरने का मार्ग बताते हैं।

(11) उद्यमिता विकास कार्यक्रम लाभार्थियों को उद्यमी बनने की प्रेरणा देते हैं।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम की भूमिका

(Role of Entrepreneurial Development Programme)

अथवा

उद्यमिता विकास कार्यक्रम का महत्व / आवश्यकता

(Importance / Need of Entrepreneurial Development Programme)

उद्यमिता विकास कार्यक्रम की भूमिका अथवा महत्व / आवश्यकता निम्नलिखित है-

(1) उद्यमिता विकास कार्यक्रम उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में सस्ता, सुन्दर एवं टिकाऊ उत्पाद उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करता है।

(2) उद्यमिता विकास कार्यक्रम सरकार की आर्थिक नीतियों एवं कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करता है।

(3) उद्यमिता विकास कार्यक्रम नवीन अनुसन्धान तथा आधुनिकतम उत्पादन टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।

(4) उद्यमिता विकास कार्यक्रम पूँजी निर्माण करने तथा उपयुक्त औद्योगिक पर्यावरण तैयार करने में सहायता प्रदान करता है।

(5) उद्यमिता विकास कार्यक्रम ने असफल उद्यमियों को सफलता प्राप्त करने के लिये एक नया रास्ता दिखाया है।

(6) देश के आर्थिक विकास में उद्यमिता विकास कार्यक्रमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

(7) उद्यमिता विकास कार्यक्रम देश तथा विदेश में नये-नये बाजारों की खोज करने में सहायता प्रदान करता है।

(8) उद्यमिता विकास कार्यक्रम राज्य को आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं से मुक्ति दिलाने में सक्रिय सहायता प्रदान करता है।

(9) उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों का कुशलतम उपयोग सम्भव बनाता है।

(10) उद्यमिता विकास कार्यक्रम अकुशल उद्यमियों को सूचनाओं को प्राप्त करना और प्राप्त सूचनाओं का लाभ उठाना सिखाता है।

(11) व्यवसाय से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता विकास ने नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

(12) उद्यमिता विकास कार्यक्रम परियोजना तथा उत्पाद के चयन में सहायक हैं।

(13) उद्यमिता विकास कार्यक्रम बेरोजगारों को स्व-रोजगार तथा उद्यमिता के क्षेत्र में अवसर पाने में सहायता प्रदान कर सकता है।

उद्यमिता और लघु व्यवसाय – महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- vigyanegyan@gmail.com

About the author

Pankaja Singh

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!