राजनीति विज्ञान

राजनैतिक समाजीकरण के मर्ग में आने वाली बाधाएं | व्यक्ति के राजनीति, समाजीकरण में बाधाएं | राजनीतिक समाजीकरण विरोधी प्रक्रिया पर रोक

राजनैतिक समाजीकरण के मर्ग में आने वाली बाधाएं | व्यक्ति के राजनीति, समाजीकरण में बाधाएं | राजनीतिक समाजीकरण विरोधी प्रक्रिया पर रोक

राजनैतिक समाजीकरण के मर्ग में आने वाली बाधाएं

व्यक्ति के राजनीति, समाजीकरण में बाधाएं

(Obstacles in the Socialization of an Individua:)-

व्यक्ति के राजनीतिक समाजीकरण में प्रायः निम्नलिखित कारक बाधा उपस्थित करने हैं:

(1) असामानिक कारक (Non-Social Factors),

(2) सामाजिक कारक (Social Factors)|

(1) असामाजिक कारक (Non-Social Factors)- असामाजिक कारक. व कारक हैं जो समाज के नियन्त्रण के बिना ही स्वतः व्यक्ति के व्यवहार को नियन्त्रित करत हैं। इन कारकों में निम्नलिखित उल्लेखनीय हैं-

(i) वंशानुसंक्रमण (Heredity)- वंशानुसंक्रमण से ही माता-पिता से बच्चा कुछ रोगों को लेकर आता है। इन रोगों के कारण बच्चा समूह और राज्य के निम्मा को ठीक प्रकार नहीं सीख पाता।

(ii) प्राकृतिक पर्यावरण (Natural Environment)- प्राकृतिक पर्यावरण समाज तथा राज्य पर उल्लेखनीय प्रभाव डालता है। प्राकृतिक पर्यावरण के दोषी होने के कारण कुछ ऐसे शारीरिक एवं मानसिक बीनारियाँ तथा कमियाँ (defects) व्यक्ति में उत्पन्न हो जाते हैं, जिनके कारण व्यक्ति राजनीतिक व्यवहार प्रतिमानों को सीखने में या तो पिछड़ जाता है या उन्हें बिल्कुल ही नहीं सीख पाता।

(2) सामाजिक कारक (Social Factors)-  बच्चे के समाजीकरण को प्रायः निम्नलिखित सामाजिक परिस्थितियाँ प्रभावित करती हैं:-

(1) शिशु अवस्था एवं प्रारम्भिक बचपन की सीख (Learning in Infancy and Early Childhood)- व्यक्ति के विकास में शिशु अवस्था एवं बचपन की सीख बड़ा महत्त्व रखती है। माँ और शिशु में पाया जाने वाला प्रेम संसार में विलक्षण और अनोखा है। शिशु तथा माँ से सर्वप्रथम क्रिया-प्रतिक्रिया (Response) आरम्भ होती है। अतः यह सम्बन्ध अनुपमेय है। माँ के बाद पिता बच्चे के समाजीकरण एवं व्यक्तित्व के विकास में महत्त्वपूर्ण होता है। वही सम्पूर्ण परिवार पर नियन्त्रण रखता है। समाजीकरण का प्रारम्भ बचपन से होता है तथा वह जीवन भर चलता है।

(ii) किशोरावस्था की परिस्थितियाँ (The Situations of Adolescence)- किशोरावस्था में मिली परिस्थितियाँ भी उनके समाजीकरण को प्रभावित करती हैं। यदि वह सभी अच्छे साथियों के मध्य रहता है तो उसका समाजीकरण अच्छा होगा। यदि बच्चा बचपन में माता-पिता से तिरस्कृत होता है और किशोरावस्था में भी उसकी परिस्थितियाँ टीक न रहीं तो वह समाज-विरोधी वावहार आसानी से सीख जाता है।

(iii) सांस्कृतिक प्रभाव (Cultural Effects)- बुरे समाजीकरण या समाज के नियमों को उल्लंघन करने (Social deviation) की प्रक्रिया में सांस्कृतिक प्रभाव का भी महत्त्वपूर्ण स्थान है।

राजनीतिक समाजीकरण विरोधी प्रक्रिया पर रोक

(Prevention of Anti-Political Socialization Elements)

विचारकों के अनुसार राजनीतिक समाजीकरण के विरुद्ध नियमोल्लंघन की प्रक्रिया को रोकने के निम्नलिखित दो उणय हैं:-

(i) ऐसे प्रयास करना जिसमें व्यक्ति सामाजिक नियनों का उल्लंघन ही न करें,

(ii) नियमोल्लंधन होने की स्थिति में इस नियमोल्लघन की प्रक्रिया को रोका जाये।

(1) प्रतिरोधात्मक (Remedial)-  भलीभाँति राजनीतिक समाजीकरण के नियमों का पालन न करने के कारण व्यक्ति का राजनीतिक समाजीकरण उचित प्रकार नहीं हो पाता है। इसके लिये कुछ व्यक्ति को अच्छे साथी, धार्मिक व्यक्ति, समाजशास्त्री, मनोवैज्ञानिक या कुशल -अध्यापक के पास भेजा जाये।

(2) निषेधात्मक (Preventive)-  राजनीतिक समाजीकरण की प्रक्रिया से भागे हुए व्यक्तियों के लिए सामाजिक नियन्त्रण (Social control) की व्यवस्था की गयी है। संस्कृति से ऐसे प्रलोभनों को निकालकर फेंक देना चाहिये जिनके कारण व्यक्ति राज्य के तथा समाज के नियमों का उल्लंघन करता है।

राजनीति विज्ञान महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- vigyanegyan@gmail.com

About the author

Pankaja Singh

Leave a Comment

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
close button
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
error: Content is protected !!